जाट समाज पर कविता || Poem On Jaat - JaatSmaaj

जाट समाज पर कविता

राम-राम सभी भाइयो को | यहाँ पर हमने Poem On Jaat  शेयर कि हैं |  आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग Jaat 
Smaaj पर यह आपको Best Jaat Status , Jaat Status in Hindi , Jaat Status for Facebook and 
WhatsApp.

यह आपको जाट समाज के लोगो की Biography मिलेगी और हमारे इस ब्लॉग में आपको जाट इतिहास से 
रिलेटेड रोचक जानकारी भी दी जाती है तोह आपसे निबेदन है की हमारे ब्लॉग को फॉलो करे और बेस्ट जाट 
स्टेटस और जाट इतिहास के बारे में पढ़े |

अगर आप भी अपने Facebook and Whatsapp पे Desi Jaat Status,Jaat Quotes or Haryanvi Jaat 
Status Post करना चाहते हैं तो | आप हमारी Website पे से कॉपी कर सकते हैं |

Jaat Poem in hindi , Poem on Jaat

Poem On Jaat in Hindi

जाटो पर चर्चा है अखबारों में
टी. वी. मे बाजारो मे
आँगन द्वार दीवारो मे
खेतो और पठारो मे
गाँव गली गालियारो मे
दिल्ली के दरबारो मे
धीरे-धीरे सरकारे जानेगी, बलिहारी जाटो की
ऐसा ना हो आग लेगा दे, ये चिंगारी जाटो की ||


मै हुँ बेटा एक किसान का
खेतो मे पाला दादी-नानी का
मेरी ताकत केवल मेरी आवाज है
मेरी कविता घायल जाट समाज है
मै लिखूंगा आदर्शो और उसूलों पर
लिखुगा विधान-सभा की भूलो पर
भारत-पाक मे झगडा हो अच्छा हे
जितना हे उससे तगड़ा हो अच्छा हे
ताकि आज की सरकारे ये जान ले
जाटो की ताकत को पहचान ले

कहना हे दिनमानो का
नेहरु जेसे इन्सानो का
संविधान के फरमानो का
हिन्दूस्थान के अरमानो का
ये दुनिया भी ताकत से हारी जाटो की
ऐसा ना हो आग लेगा दे, ये चिंगारी जाटो की || 

-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- -----------------------

Also Read:- Best Amazing facts about Jaat

-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- -----------------------

जाट कौन हे मन मे गड़ लेना इतिहासो मे लिखा हे पढ लेना
जो तुलना करते हे, जाटो से अपने काम की
उनकी बुद्धि होगी निश्चित किसी गुलाम की
जाट आज के प्रतिमान हे
जाट भारत कि पहचान हे
जाट नाम हे लोकहितकारी का
कारगिल मे लड़ने वाली खुद्दारी का
हम से आगे ना आओ
अपने मन को समझाओ
खुद को खुदा नही आंको
अपने दामन मे झांको
याद करो इतिहास को
65-71 की लाशो को
जब आई थी सरहद से कितनी लाशे जाटो की
ऐसा ना हो आग लेगा दे, ये चिंगारी जाटो की || 


Poem on Jaat


जाट मिलेंगे कर्मा जैसी नारी मे
जाट मिलेंगे तेजाजी कि बलिदानी मे
जाट मिलेंगे सूरजमल कि कहानी मे
जाट मिलेंगे धन्ना-भगत कि वाणी मे
जाट मिलेंगे धरती और पाताल मे
जाट मिलेंगे वीरो कि गाथा मे
जाट मिलेंगे मझनो वाली बाहो मे
जाट मिलेंगे नीम-पीपल कि छावो मे
जाट मिलेंगे खेतो और खलिहानो मे
जाट मिलेंगे कबड्डी के मैदानों मे
जाट मिलेंगे शहीदो कि अंगड़ाई में
जाट मिलेंगे कारगिल जैसी लडाई मे
जीते जी ये, जाट मिलेंगे गंगा मे
मर ने पर ये, जाट मिलेंगे तिरंगा मे
इन्ही अरमानो से जली चिताएँ जाटो की
ऐसा ना हो आग लेगा दे, ये चिंगारी जाटो की ||


-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- -----------------------

Also Read :-  Jaat Status (जाट स्टेटस) 2020

-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- -----------------------

आरक्षण छिनना हे छिन कर दिखलादो
पर एक बात हमको भी सिखलादो
कैसे निपटोगे उन जहरिले काँटों से
बलवान कहलाने वाले उन जाटो से
अब हम ना तो माँग करेंगे
ना ही चक्का जाम करेंगे
ना तो हम हड़ताल करेंगे
ना ही देश से खिलवाड़ करेंगे
अब ना तो हम कोई चूक करेंगे
ना ही हम विधान-सभा पर कुच करेंगे
हम क्या है अपनी ओकात दिखा देंगे
बडे--बडे सिंहासन हिला देंगे
आरक्षण हमारी माँग नही हमारा अधिकार है
यह हम से छिन जाये तो हम पर धिक्कार है
अब जाट करेंगे तैयारी भक्षण की ऐसा ना हो देश जला दे यह चिंगारी आरक्षण की ||


-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- -----------------------
-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- -----------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ